बक्सर : डॉ संजय कुमार सिंहरू नेहरू युवा केंद्र, बक्सर तथा जिला प्रशासन के प्रयास सड़क सुरक्षा सप्ताह 13 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत युवाओं को प्रखंडवार एक-एक दिवसीय सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि अपने-अपने प्रखंड में जाकर लोगों को यातायात का नियमों के बारे में जागरूक करें।
रविवार को दूसरे दिन नेहरू युवा विकास समिति के युवाओं को नगर थाना, बक्सर के आसपास सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, बक्सर विष्णु देव प्रसाद यातायात प्रभारी बक्सर, गणेश कुमार, विकास कुमार पासवान, विक्की कुमार, गुड्डू कुमार, सुमन कुमार, आजाद कुमार, शिव कुमार आदि लोग मौजूद होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
यातायात प्रशिक्षण प्रभारी विष्णु देव प्रसाद ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण देने से युवाओं में जागरूकता पैदा होगा। जिससे सड़क दुर्घटना भी कम होगा। वही जिला युवा अधिकारी, सागर माहेश्वरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने का उद्देश्य है कि प्रत्येक प्रखंड के कलब के युवाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में बताना। ताकि प्रशिक्षण प्रकार दूसरों को भी जागरूक कर सके।