पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल आयोजन कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर हुई बैठक
बक्सर : विज्ञापन संख्या 02/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल आयोजन कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष की गई।
परीक्षा दिनांक 17 दिसंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक एवं द्वितीय पाली 2:30 अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे एवं दोनों पालियां की लिखित परीक्षा में अलग-अलग प्रश्न पत्र होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली के लिए 9:30 बजे पूर्वाह्न तक एवं द्वितीय पाली के लिए 2:00 बजे अपराह्न तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
प्रथम पाली के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 8000 एवं द्वितीय पाली के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 8000 होगा। कुल 15 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न किया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के काम से कम दो घंटा पूर्व केंद्रधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्ति वीक्षक एवं कर्मी परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंच जाएंगे। प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तथा प्रत्येक 120/125 परीक्षार्थियों पर एक अतिरिक्त वीक्षक/रिलिवर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
प्रभारी जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र/हॉल में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की भौतिक रूप से जांच कराते हुए यह सुनिश्चित कर लेंगे कि अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉम टॉम, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं वीक्षक परीक्षा केंद्रों पर ससमय उपस्थित रहेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में चिन्हित भवन में कार्यरत होगा जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में श्री विनोद कुमार सिंह जिला योजना पदाधिकारी बक्सर (मो० 8318580831) रहेंगे एवं उनके सहयोग हेतु सुश्री शशि सिंह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर (मो० 7007680226) रहेंगे। परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो इसे प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी ससमय केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को बक्सर शहर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू करेंगे। परीक्षा की तिथि दिनांक 17 दिसंबर 2023 को परीक्षा केंद्रों के आस पास फोटो स्टेट दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक बंद करना अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक एंबुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे। प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्रों पर एक उड़न दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करेंगे।
परीक्षा के संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में बक्सर अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (मो० 9473191241) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो० 6207926802, 9431800090) रहेंगे। परीक्षा अवधि में लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो रहा है।
विज्ञापन संख्या 02/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल आयोजन कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए 30 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी, 08 जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वयक प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी, 03 उड़न दस्ता दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षित कोऑर्डिनेटर/दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।