मठिला में गोवर्धन पूजा महोत्सव एवं कुश्ती प्रतियोगिता का विराट आयोजन, निकला शोभा यात्रा
बिहार के आसपास सहित अन्य राज्यों के पहलवानों ने लिया भाग
डुमरांव. मठिला में जग्गू बाबा पश्चिम अखाड़ा गोवर्धन पूजा महोत्सव एवं कुश्ती प्रतियोगिता का विराट आयोजन किया गया. इसके पहले शोभा यात्रा चलकर दंगल स्थान तक घोड़ा और गाजेबाजे के साथ सैकडों लोग जुलूस में शामिल हुए. उसके बाद कुश्ती का प्रारंभ हुआ.
मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार सिंह कुशवाहा डुमरांव विधायक, अखिलेश कुमार सिंह राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार यादव और कंझरूआ मुखिया असगर अली और डुमरांव प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय कुमार उपस्थित रहें. दंगल प्रतियोगिता में पंद्रह हजार तक कुश्ती प्रतियोगिता चला. जिसमें मऊ के पहलवान का दबदबा रहा.
इसके अलावे बनारस और स्थानीय पहलवान भी उपस्थित हुए. इस प्रतियोगिता के आयोजन करने वालें सदस्यों में झामलाल यादव, धोरण यादव, विनोद यादव, संजय यादव, विजय यादव, पंकज यादव, ढोल यादव, रवि यादव, झाबर यादव और अध्यक्ष शिवनाथ यादव, व्यवस्थापक लाल यादव और सचिव कमल यादव, स्थानीय ग्रामीणों का भूमिका सराहनीय रहा.
वहीं दूसरी तरफ मठिला गांव के दक्षिण अहरा के समीप भगेलु धर्मशाला में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके पहलवानों ने भाग लिया. इसमें नामी पहलवानों में गाजीपुर, बनारस, मऊ, और यीशुपुर मोहम्मदबाद के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. जिसमें संतोष पहलवान का जलवा बरकरार रहा.
अपनी बेहतर कला और कौशल के बदौलत वहावही लूटी. फुलेंद्र सिंह ने बताया कि यहां वर्ष 1941 से गोवर्धन पूजा पर दंगल प्रतियोगिता आयोजन होते आ रहा है. उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान और सिकरौल मुखिया मनोज यादव, सोनू सम्राट, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मास्टर कंझरूआ मुखिया असगर अली और कोरानसराय थाना प्रभारी उपस्थित रहें.
कुश्ती के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पुरस्कारों की बौछार होते रहा. पहलवानों के दावपेंच पर दर्शकों ने ताली बजाकर हौसला बढ़ाया. आयोजन समिति के सदस्यों में जोगिंदर यादव, उमेश यादव, ललन सिंह लाल, बच्चा यादव सहित अन्य की सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहीं.