महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में जल संरक्षण अभियान को लेकर जलपुत्र के नाम से चर्चित युवा अजय राय ने चलाया जागरूकता अभियान
दैनिक जीवन में जल की महत्व को बताते हुए छात्राओं से जल की बर्बादी न करने की अपील
डुमरांव. राजगढ़ स्थित महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में जलपुत्र के नाम से चर्चित युवा अजय राय द्वारा छात्राओं के बीच जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चालाया गया. इस दौरान छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में जल की महत्व को बताते हुए जल की बर्बादी न करने के लिए अनुरोध किया गया.
इसके साथ जल की बर्बादी के रोकथाम के लिए उपाय भी बताया गया. यही नही छात्राओं के अलावे मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वयं और अपने आस-पास के लोगों को भी जल की बर्बादी न करने देने के लिए शपथ भी दिलाया गया. बताते चलें की युवक अजय द्वारा विगत पांच वर्षो से पानी बचाने की मुहीम चलाया जा रहा है.
पानी की बर्बादी की सूचना मिलते फौरन युवक अजय राय उसे दुरुस्त करने लिए निकल पड़ते हैं. अब तक उन्होंने हजारों की संख्या मे नलके मे टोटी लगा बर्बाद हो रहे पेयजल को बचा चुके हैं. जल की बर्बादी न हो, इसके लिए वे नगर के विभिन्न गली मुहल्ले के लोगों के अलावे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं.
इस संबंध मे इस संबंध में बताया की आज जिस तरह देश के विभिन्न हिस्सें जल संकट से जूझ रहे हैं, जो की काफी चिंता का विषय है. वही हमारे यहां इस प्रकार की स्थिती उत्पन्न न हो, समय रहते हुए जिसको लेकर प्रत्येक शहर व गांव के लोगो के अलावे सरकारी व गैर सरकारी शैक्षिणिक संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका अब सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जल के बिना जीवन की कल्पना नही किया जा सकता है, मनुष्य हो या फिर पशु-पक्षी, सभी को जल की आवश्यकता है. मौके पर प्रधानाध्यापक मो. शरीफ अंसारी, शिक्षक सोनू वर्मा, ददन प्रसाद, उपेंद्र दुबे, डायट में प्रशिक्षण कर रहें दीपक प्रधान समेत स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजद रहें.