डुमरांवबक्सरबिहार

मांग पूरा होने तक जारी रहेगा अनिश्चित कालीन हड़ताल, सेविका-सहायिकाओं ने लिया शपथ

डुमरांव. मंगलवार को प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत सेविका-सहायिकाओं ने शपथ लिया. जिला सचिव लीलावती देवी ने बताया कि पांच सूत्री मांग पूरा नहीं होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. इसको लेकर शपथ लिया गया.

अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष इंदु देवी ने किया. प्रखंड अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहां कि सरकार आश्वासन देती है. उपमुख्यमंत्री अपने चुनावी सभा में हर जगह बोले है कि सम्मानजनक वेतन मिलेगा. लेकिन साल दर साल गुजर गए. लेकिन वादा तो दूर प्रतिनिधियों से मिलना मुनासिब नहीं समझ रहें है.

उपस्थित सभी सेविका-सहायिकाओं ने कहां कि पांच सूत्री मांग पूरा नहीं होने तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला ही लटका रहेगा. मौके पर सेविकाओं में शारदा शर्मा, मंजू गोस्वामी, मुर्सरत जहां, नासरीन खातुन, पुनम, कुमारी निशा, दया देवी, तरन्नुमन आफरीन, उर्मिला शर्मा, कौशल्या, सुप्रिया, तारामुनी, बेबी, सविता, उषा सहित दर्जनों सेविका-सहायिकाएं उपस्थित रहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *