बक्सरबिहारब्रम्हपुर

ब्रह्मपुर में शिवसागर सरोवर सफाई के दौरान मिले कछुआ एवं मछलियां

ब्रह्मपुर. सुप्रसिद्ध बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर परिसर स्थित प्राचीन शिवसागर तालाब की सफाई का काम जोरों पर है. शिवसागर सरोवर की सफाई के दरमियान सरोवर में मछली एवं कछु मिले बता दें कि बिहार सरकार द्वारा मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर करीब 8 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं. मंदिर के आसपास और शिवसागर तालाब की सुंदरीकरण की दिशा में छह महीना से कार्य हो रहा है. इस बीच मंदिर प्रशासन द्वारा बरसों पुराने मंदिर के प्रदूषित जल को निकाल कर नया जल भरने के लिए कार्य किया जा रहा है.

रविवार को तालाब का जल लगभग पूरा निकाला जा चुका था. इस बीच तालाब में बहुत सारी मछलियां और कछुए पाए गए. मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण मंदिर के प्राचीन तालाब से निकले लगभग 50 की संख्या में कछुओं को ग्रामीणों ने लूट लिया. ग्रामीणों ने बताया की इन मिले कछुआ में एक कछुए का वजन 50 किलो से ऊपर था. दुख की बात यह है कि ये सभी कछुए लोगो का आहार बन गए. गौरतलब है कि मंदिर के तालाब के उतरी किनारे पर ब्रह्मपुर थाना स्थित है. लेकिन पुलिस प्रशासन मूक दर्शन बन तमाशा देखती रही.

वन विभाग ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया. अगर प्रशासन चाहता तो तालाब से सारे मुझको को पकड़ कर उसे अपने कब्जे में ले लेती जबकि छुआ को पकड़ कर खाना कानूनी जुर्म है. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा कछुए को पकड़ कर खाने में थोड़ा भी डर नहीं दिखा. कुछ लोगों का मानना है कि मंदिर समिति एवं प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण लोगों ने कछुआ को पड़कर अपना आहार बना लिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *