अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता, 5,265 लीटर शराब बरामद
एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेन्स कर दी जानकारी
डुमरांव. नया भोजपुर ओपी थाना परिसर में सोमवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस कांफ्रेन्स कर रविवार की शाम में प्यास से लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामदगी विस्तृत जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक से इम्पेरियल ब्लू शराब-593 पेटी (कुल-5265 लीटर) शराब बरामद करने के साथ ड्राइवर भी पुलिस गिरफ्तार किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बक्सर पटना हाइवे एनएच 922 पर कुछ शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में ट्रक से अवैध शराब तस्करी किया जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी बक्सर द्वारा एसडीपीओ डुमरांव के नेतृत्व में टीम गठन कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिये.
उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नया भोजपुर ओपी अंतर्गत नावाडेरा के सामने एनएच 922 पर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक (जिसका रजि. नं० बीआरओ1जीएम422) जिस पर प्याज के अंदर भारी मात्रा में शराब को छुपाकर ले जा रहा था. जिसमें चालक कृष्णनंदन राय पिता स्व. बुनि राय, गोपालपुर, थाना महुआ, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में नया भोजपुर ओपी में प्राथमिक दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है. मामले में एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में महुआ गांव के गोपालपुर गांव निवासी चालक सह तस्कर कृष्णानंद राय पिता स्व. बुनी राय से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शराब कि यह खेप पंजाब से निकली थी, और इसे महुआ जाना था.
पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर दूसरी बार शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है. इससे पहले भी पुलिस ने उसे अम्बा से पकड़ा था, और 10 दिन पहले ही वह जेल से आया था. छापेमारी टीम के सदस्य एसडीपीओ के अलावे थानाध्यक्ष नया भोजपुर ओपी मनीष कुमार, गोपाल जी पाण्डेय सहित सशस्त्र बल नया भोजपुर ओपी शामिल रहें.