BREAKING NEWS
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई में छात्रों को मिला एफएलएन किट, शिक्षा को मिलेगी नई गतिरोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
No menu items available
BREAKING
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई में छात्रों को मिला एफएलएन किट, शिक्षा को मिलेगी नई गतिरोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाई

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई में छात्रों को मिला एफएलएन किट, शिक्षा को मिलेगी नई गति
37 minutes ago
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंच
13 hours ago
डुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरू
3 days ago
बच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसित
4 days ago
फाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसर
5 days ago
Advertisement

आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला के सभी अनुज्ञापित शस्त्र धारकों के शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन आवश्यक

बक्सर। आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से...

बक्सर। आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर जिला के सभी अनुज्ञापित शस्त्र धारकों के शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन आवश्यक है।

शस्त्र नियमावली 2016 के नियम 30 एवं 112 के तहत बक्सर जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों के भौतिक सत्यापन हेतु थानावार निम्नवत तिथि निर्धारित करते हुये दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

बक्सर मुफस्सिल के लिए अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024, बक्सर औद्योगिक के लिए अंचलाधिकारी बक्सर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

बक्सर नगर के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024, धनसोई के लिए अंचलाधिकारी राजपुर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

ईटाढी के लिए अंचलाधिकारी ईटाढी के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

ब्रह्मपुर के लिए अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

बगेन गोला के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

सिमरी के लिए अंचलाधिकारी सिमरी के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

डुमराँव के लिए अंचलाधिकारी डुमराँव के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

कृष्णाब्रहम के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चक्की के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

कोरानसराय के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमराँव के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

नावानगर के लिए अंचलाधिकारी नावानगर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

सिकरौल के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावानगर के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024,

मुरार के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौगाई के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024 एवं

नैनीजोर के लिए अंचलाधिकारी चक्की के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण की तिथि दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 07.02.2024 एवं दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 17.02.2024 निर्धारित किया गया है।

प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष निर्धारित तिथियों को संबंधित थाना पर उपस्थित होकर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं जमा अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर संयुक्त हस्ताक्षर कर संबंधित थाना का डी0आर0 नम्बर अंकित करेंगे। साथ ही अनुज्ञप्ति में अंकित प्रविष्टि के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी द्वारा एक वर्ष में कितना कारतूस क्रय किया गया है कि विवरणी विहित प्रपत्र में अंकित करेंगे।

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष शस्त्र सत्यापन हेतु अनुज्ञप्तिधारी के उपस्थित होने पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के अनुज्ञप्तिधारियों की शारीरिक स्थिति का अवलोकन भी कर लेंगे कि वे शस्त्र संचालन योग्य है अथवा नहीं का स्पष्ट उल्लेख प्रतिवेदन के अभ्युक्ति कॉलम में अंकित करना सुनिश्चित करेंगे।

वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिनकी अनुज्ञप्ति अद्यतन नवीकृत नहीं एवं उनके द्वारा अनुज्ञप्ति नवीकरण हेतु जिला शस्त्र शाखा को आवेदन दिया गया एवं उनका आवेदन प्रक्रियाधीन है के शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि शस्त्र एवं कारतूस के सत्यापन की सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शस्त्र एवं कारतूस सत्यापन के समय अनुज्ञप्ति पर चस्पाये गये फोटो से अनुज्ञप्तिधारी की पहचान सुनिश्चित करेंगे कि स्वयं अनुज्ञप्तिधारी ही शस्त्र के साथ सत्यापन हेतु उपस्थित है।

आयुध नियमावली 2016 के तहत व्यष्टि अनुज्ञप्ति के लिए प्रतिधारक का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। जिस कारण शस्त्र एवं कारतूस सत्यापन हेतु अनुज्ञप्तिधारी की सदेह उपस्थित आवश्यक है। किसी भी परिस्थिति में बिना अनुज्ञप्तिधारी की सदेह उपस्थित के शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन नहीं किया जाय एवं प्रत्येक सत्यापित अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र एवं कारतूस के साथ वीडियोग्राफी करायेंगे। अनुज्ञप्तिधारी के अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति शस्त्र सत्यापन हेतु उपस्थित होता है तो उसका शस्त्र एवं कारतूस तत्काल जब्त कर प्रतिवेदित करेंगे।

अनुज्ञप्तिधारी, धारित शस्त्र एवं अनुज्ञप्ति पुस्तिका के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित थाना पर सदेह उपस्थित होकर शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के विरूद्ध आयुध अधिनियम 1959 की सुसंगत धाराओं के तहत अनुज्ञप्ति निलंबित/रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top