वैशाली : 88 टीबी मरीजों को एक साथ मिले निक्षय मित्र
ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के द्वारा लिया गया गोद, 2800 और टीबी मरीजों को है निक्षय मित्र की दरकार
वैशाली। टीबी मुक्त जिला बनाने की पहल में हाजीपुर की प्रतिष्ठित संस्था ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के द्वारा मंगलवार को जिले के 88 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पोषण की पूर्ति करेगी। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को टीबी मरीजों को पोषण की पोटली देकर इसकी शुरुआत की।
ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा टीबी मरीजों को यह पोषण उनके पूरे इलाज के दौरान दी जाएगी। पोषण की पूर्ति के लिए चना, मूंग दाल, सोयाबीन सहित वैसी वस्तुएं शामिल हैं, जिसमें उच्च पोषण क्षमता के साथ प्रोटीन और अन्य विटामिन और मिनरल्स की भरमार होती है।
जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सोसाइटी के लोगों को भी आगे आकर टीबी मरीजों को गोद लेकर वैशाली जिला को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गई है।
वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि अभी 2800 और टीबी मरीजों को निक्षय मित्र की दरकार है, जिससे वह भी जल्द ही टीबी मुक्त हो सकें। डॉ सिंह ने बताय कि बेहतर पोषण से टीबी से लड़ने में सहायता मिलती है वहीं मरीज का शरीर भी तेजी से रिकवर होता है।