आराबिहारशिक्षा

पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचाव की दी गई जानकारी

वर्ग कक्ष में बच्चों से सड़क दुर्घटना के बचाव के संबंध में कराई गई गतिविधि

आरा. पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार माह अक्टूबर माह के विषय सड़क दुर्घटना से बचाव के संदर्भ में विद्यालय के चेतना सत्र में सड़क सुरक्षा गीत सुनाया गया. साथ हीं सड़क दुर्घटना से बचाव के महत्व को भी बताया गया. वर्ग कक्ष में भी बच्चों से सड़क दुर्घटना के बचाव के संबंध में गतिविधि कराई गई, ताकि बच्चें और अच्छी तरह से समझ सके.

निम्नलिखित बिंदुओं पर बच्चों को बताया गया

सड़क पर हमेशा बाई और चलना चाहिए. गाड़ी से उतरते समय हमेशा ख्याल रखें कि बाई तरफ ही उतरे. चौक चौराहों पार करने के नियमों को कविता के माध्यम से बताया गया.

ट्रैफिक लाइट्स के महत्व को गतिविधि के द्वारा बताया गया. हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग गाड़ी चलाते समय आवश्यक करना चाहिए, इसके बारे में बताया गया. शराब पीकर मोबाइल फोन पर बात करते हुए और तनाव में रहकर गाड़ी नहीं चलना चाहिए.

सबसे बड़ी बात की ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर गाड़ी चलाना चाहिए. पैदल चलने के लिए फुटपाथ और पैदल पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग से पार करें. नींद में गाड़ी नहीं चलाना, जानवरों का ध्यान रखना चाहिए.

जानवर हमेशा बीच सड़क पर आ जाते हैं. गाड़ी चलाने से पहले गाड़ी का ब्रेक चेक कर लेना चाहिए. बच्चों को बीच सड़क पर नहीं खेलना और ना ही दौड़ना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *