रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर एनएमजी रैक का चार पहियां बेपटरी, तीन घंटे तक परिचालन रहा बाधित
डुमरांव. सोमवार को रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर एक एनएमजी रैक (मालगाडी) का चार पहिया बेपटरी होने से तीन घंटे तक परिचालन ठप रहा. कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. रेलवे ट्रैक को ठीक करने के लिए विभाग के अधिकारी लगे हुए थे, जिससे परिचालन लगभग 1 बजकर 17 मिनट पर परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि बक्सर से एनएमजी रेक पटना की तरफ जा रही थी.
इसी क्रम में घटना पोल संख्या 644/38 के समीप लगभग रात 9 बजकर 50 मिनट में हुई, जब थ्रु ट्रेनों को पास कराने के लिए मालगाड़ी को शटिंग की जा रही थी. बेपटरी हुई मालगाड़ी के 7 से 8 वैगन लूप लाइन में प्रवेश कर चुके थे, जबकि शेष वैगन डाउन मेन लाइन पर ही खड़े रहंे. इससे डाउन लाइन पर लगभग तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो रेलवे क्रासिंग पर डाउन लाइन से लूप लाइन पर गाड़ी को ले जाने के क्रम में एनएमजी रेक पटरी से उतर गई.
इस घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक ने दानापुर रेल मंडल प्रबंधक को तत्काल दी. इसके बाद टेक्नीशियन और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में लग गए. घटना होने पर स्टेशन के पश्चिमी रेल फाटक संख्या 67 पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया. घटना की सूचना पाकर एडीआरएम आधार राज, एईएन राजेश मीणा, बक्सर स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, विजेंद्र मुवाल सहित अन्य कई अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.
परिचालन को सामान्य होने में लगभग तीन घंटे का समय लग गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही, इसकी वजह का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. डाउन लाइन पर यह घटना होने से इस लाइन में रेलवे का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. वहीं बिक्रमगंज बक्सर सड़क मार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया, लोगों को रास्ते बदल कर जाना पड़ा.
विगत पांच माह पूर्व में स्टेशन पर ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां 9 अप्रैल को मेन लाइन से लूप लाइन पर जाने के क्रम में तीन वैगन बेपटरी हो गए थे. अगर कोई एक्सप्रेस ट्रेन होती तो यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो जाता. डीडीयू पटना रेलखंड का डाउन लाइन पिछले एक सप्ताह से सुर्खियों में रहा है.
अभी एक पिछले सप्ताह पूर्व में रघुनाथपुर स्टेशन डाउन लाइन पर नॉर्थईस्ट के दो दर्जन से अधिक डब्बें बेपटरी हो गए थे. जिसमें 5 मौतें के अलावे 100 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. 43 घंटे बाद डाउन लाइन दुरुस्त कर ट्रैक का परीक्षण किया गया, तो एक और रेल इंजन बेपटरी हो गया. ऐसे मंगलवार को स्टेशन के अप व डाउन का परिचालन सामान्य रहा.