BREAKING NEWS
डुमराँव में उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ संगीत महाविद्यालय को नई पहचानडायट सभागार में काव्यगोष्ठी ने बांधा समां, कवियों की रचनाओं पर झूमे श्रोताझंडोत्तोलन, झांकी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, शिक्षिका डा. नीलम कुमारी हुईं सम्मानितडुमरांव में 26 जनवरी से शहीद रविकांत सिंह अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाजडुमरांव में जिला स्तरीय PBL प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मेला संपन्न, बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया नवाचार और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शडायट सासाराम में PBL आधारित जिला स्तरीय मेले का भव्य आयोजनमध्य विद्यालय आदमपुर में सरस्वती पूजा पूर्व भव्य झांकी, शिक्षा और संस्कार का संदेशडायट में शिक्षकों के प्रशिक्षण को व्यावहारिक बनाने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजितश्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ, प्रथम दिवस संतों की महिमा, भागवत महत्व और गोकर्णोपाख्यान की कथा से भक्तिमय हुआ वातावरणडुमरांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभकलश यात्रा से गूंजा नगर, 28 जनवरी तक चलेगा आध्यात्मिक आयोजनटीएलएम मेला 3.0 में अमृता कुमारी का नवाचारी शिक्षण सामग्री प्रदर्शनफोक टीएलएम को देखकर मुख्यमंत्री हुए प्रभावित, बोले – “यह सब तो बहुत अच्छा है, वाह”मध्य विद्यालय कोआही में समाचार पठन की अनूठी पहल, शिक्षिका वीणा कुमारी प्रतिदिन बच्चों को करवा रही हैं अख़बार पठनविश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विद्यालय में हरित पहल, बाल संसद ने किया बागवानी में फूलों का पौधारोपणएनसीईआरटी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के छह शिक्षकों का चयन, राज्य के लिए गौरव का क्षण
No menu items available
BREAKING
डुमराँव में उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ संगीत महाविद्यालय को नई पहचानडायट सभागार में काव्यगोष्ठी ने बांधा समां, कवियों की रचनाओं पर झूमे श्रोताझंडोत्तोलन, झांकी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, शिक्षिका डा. नीलम कुमारी हुईं सम्मानितडुमरांव में 26 जनवरी से शहीद रविकांत सिंह अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाजडुमरांव में जिला स्तरीय PBL प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मेला संपन्न, बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया नवाचार और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शडायट सासाराम में PBL आधारित जिला स्तरीय मेले का भव्य आयोजनमध्य विद्यालय आदमपुर में सरस्वती पूजा पूर्व भव्य झांकी, शिक्षा और संस्कार का संदेशडायट में शिक्षकों के प्रशिक्षण को व्यावहारिक बनाने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजितश्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ, प्रथम दिवस संतों की महिमा, भागवत महत्व और गोकर्णोपाख्यान की कथा से भक्तिमय हुआ वातावरणडुमरांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभकलश यात्रा से गूंजा नगर, 28 जनवरी तक चलेगा आध्यात्मिक आयोजनटीएलएम मेला 3.0 में अमृता कुमारी का नवाचारी शिक्षण सामग्री प्रदर्शनफोक टीएलएम को देखकर मुख्यमंत्री हुए प्रभावित, बोले – “यह सब तो बहुत अच्छा है, वाह”

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डुमराँव में उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ संगीत महाविद्यालय को नई पहचान
9 hours ago
डायट सभागार में काव्यगोष्ठी ने बांधा समां, कवियों की रचनाओं पर झूमे श्रोता
16 hours ago
झंडोत्तोलन, झांकी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, शिक्षिका डा. नीलम कुमारी हुईं सम्मानित
4 days ago
डुमरांव में 26 जनवरी से शहीद रविकांत सिंह अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
5 days ago
डुमरांव में जिला स्तरीय PBL प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मेला संपन्न, बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया नवाचार और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्श
7 days ago
Advertisement

बच्चों को भूकंप से खतरे एवं बचाव के बारे में दी गई जानकारी, कराया गया माॅकड्रिल 

समेली। मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली, कटिहार में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत भूकंप से खतरे एवं बचाव के...

समेली। मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली, कटिहार में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत भूकंप से खतरे एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी देने के साथ और मॉकड्रिल कराया गया। शिक्षिका वंदना ने भूकंप से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालय अथवा घर के अंदर है तो फर्श की ओर झुक जाए।

किसी मजबूत टेबल या कोई और फर्नीचर के नीचे छुप जाएं और जब तक कंपन बंद ना हो जाए उसे पकड़कर वहीं बने रहें। अगर आपके आस-पास टेबल या डेक्स नहीं हो तो अपने चेहरे और सर को बांहों से ढक ले और कमरे के अंदर किसी कोने में दुबक कर बैठ जाए। प्रधानाध्यापक बरूण कुमार यादव, ने बताया कि भूकंप कोई पूर्व संकेत नहीं देता है।

कभी-कभी कुछ सेकंड आपको किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचने की मोहलत देते हैं। इस समय विद्यालय की मुख्य विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है। छात्रों को धैर्यता बनाते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाता है।

बच्चों को भूकंप के खतरे, उसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप की सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है।

बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहां कि घर पर बिजली के सामानों को ऊपर रखने, बड़े और वजन वाले समानों, टूटने वाले कांच के सामानों को नीचे आलमारी में रखने, भूकंप के दौरान घर विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चाहिए। बच्चों से कहां कि भूकंप का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

बच्चों से भूकंप आने पर बचने के लिए सिर ढकने के लिए, मेज के नीचे, दरवाजे के चौखट के पास शरण लेने, बिना घबराए खुले मैदान की तरफ भागने के उपायों का मॉकड्रिल भी करवाया। मौके पर शिक्षक पंकज पासवान, सरफराज, रामरूप मंडल, शिक्षिका वंदना, रीता कुमारी, एकता कुमारी, टोला सेवक विनोद कुमार रजक आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top