बक्सरबिहारसिमरी

अर्जुनपुर उच्च विद्यालय सिमरी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

सिमरी (बक्सर)। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों के लिए खेलकूद भी अति आवश्यक है। इससे छात्र छात्राओं में सर्वांगीण विकास होता है।

आत्म सम्मान, आत्मविश्वास और कौशल विकास करने का अवसर मिलता है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु +2 राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर, सिमरी में कक्षा दशम एवं एकादश के छात्रों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नौशाद अंसारी द्वारा विजेता टीम के कप्तान रोहित और उपविजेता के कप्तान रोहित कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं सूरज कुमार और रोहित के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

विद्यालय के शिक्षक महेश राम, संतोष कुमार, मीरा सिंह मीरा, मंजू कुमारी, सुनिता कुमारी, रेनू कुमारी, सिद्धार्थ तिवारी, मनोरंजन गुप्ता, सतीश कुमार, विजय प्रजापति, राकेश कुमार, नागेन्द्र राय इस अवसर पर उपस्थित रहकर छात्रों का हौसला अफजाई किए।

खेल शिक्षक विनय कुमार के विशेष भूमिका रही। खिलाड़ी अंकेश कुमार ,अजय कुमार, सूरज, चंदन, रवि, बीरू, रोहित खरवार सहित अन्य सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *