प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष की उपस्थित में 40 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी ने जमा किया शस्त्र

डुमरांव. शुक्रवार को स्थानीय थाना में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा के नेतृत्व में 40 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने शस्त्र जमा किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी कारण वश शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारी सहित स्वेच्छानुसार लोकसभा चुनाव तक कुछ लोगांें ने अपना शस्त्र थाना में जमा किया. इसको लेकर शाम तक लोग थाना पहुंचते रहें.
बता दें कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर फरवरी माह में शस्त्रों का सत्यापन कराने हेतु तिथि निर्धारित की गई थी. शस्त्र सत्यापन की तिथि निर्धारित तिथियों को शस्त्रों का सत्यापन कराने हेतु शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया गया. निर्धारित तिथियों को शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को नोटिस निर्गत कर शस्त्र सत्यापन नहीं कराने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई.
उक्त निर्धारित तिथियों को शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों से पुनः सत्यापन का मौका देने संबंधी प्राप्त अनुरोध एवं पुलिस अधीक्षक के शस्त्र सत्यापन हेतु तिथि निर्धारित करने के अनुरोध के आलोक में जिला दण्डाधिकारी बक्सर का आदेशानुसार मार्च माह में सत्यापन कराया गया.
अतएव कुल जिलें 193 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्धारित तिथियों को शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने एवं शस्त्र थाना/शस्त्रागार में जमा नहीं करने के कारण आयुध अधिनियम 1959 एवं आयुध नियमावली 2016 में निहित प्रावधानों एवं शर्तों के उल्लंधन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
साथ ही अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित किया गया है कि वें अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र को संबंधित थाना में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पत्र प्राप्ति के पन्द्रह दिनों के अंदर कारण पृच्छा दाखिल करें कि क्यों नहीं उनकी शस्त्र अनुज्ञप्ति को शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तों के उल्लंधन के आरोप में आयुध अधिनियम की धारा 17(3)(घ) के तहत अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाय.
यदि असत्यापित शस्त्रों के अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा कारण पृच्छा समर्पित नहीं किया जाता है, तो समझा जायेगा कि उक्त मामलें में उन्हें कुछ भी नहीं कहना है. तदुपरांत उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना अंतर्गत 91 शस्त्रों का अनुज्ञप्तिधारी है. जिसमें 40 लोगों ने अपना शस्त्र जमा किया.
