मधेपुरा में टीएलएम मेले से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा

कुमारखंड, मधेपुरा. निपुण भारत मिशन के तहत बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से टीएलएम (Teaching Learning Material) मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्री प्रदर्शित की गई, जिससे बच्चों के लिए विषयवस्तु को रुचिकर, सहज और प्रभावी बनाया जा सके।
टीएलएम के उपयोग से बच्चे पाठ्य सामग्री को केवल पढ़ने के बजाय देखकर और करके सीखते हैं, जिससे उनकी समझ विकसित होती है। इस संबंध में कुमारखंड की शिक्षिका जूही भारती ने कहा कि टीएलएम बच्चों को जटिल विषयों को सरल तरीके से समझने में मदद करता है।
उन्होंने बताया कि यह मेला संकुल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक शिक्षकों को इस नवाचार से जोड़ा जा सके।मेले में गणित, विज्ञान, भाषा और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न टीएलएम मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो बच्चों की जिज्ञासा और सीखने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित हो रहे हैं।
सरकारी विद्यालयों के बच्चों में इन सामग्रियों को लेकर विशेष रुचि देखी गई।शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों ने टीएलएम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और बच्चों में आत्मनिर्भरता विकसित होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षण को प्रभावी और रोचक बनाना है, जिससे अधिक से अधिक छात्र शिक्षा के प्रति आकर्षित हों।
