शिक्षिका कुमारी गिन्नी को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया सम्मानित

दरभंगा। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली कुमारी गिन्नी, जो कि मध्य विद्यालय खलासीन, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में शिक्षिका हैं, को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा “टीचर्स ऑफ द मंथ” के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ एवं निदेशक, शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया।
कुमारी गिन्नी को जनवरी 2025 के लिए यह सम्मान मिला, जो उनके शिक्षण कार्य में नवाचार और उत्कृष्टता को दर्शाता है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने हस्तलिखित प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की।
शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्ट योगदान
कुमारी गिन्नी लंबे समय से बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रही हैं। उनके द्वारा नई शिक्षण विधियों का उपयोग कर बच्चों को रोचक और प्रभावी तरीके से पढ़ाया जाता है। उनके नवाचारों में खेल-खेल में शिक्षा, डिजिटल लर्निंग, समूह गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई को सरल और आकर्षक बनाना शामिल है।
विद्यालय में उनकी कार्यशैली और समर्पण के कारण वे पूरे प्रखंड में चर्चित शिक्षिका बन चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी उनके कार्यों की सराहना की है।
विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उषा देवी, लेखापाल वीरचंद्र राम समेत कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय में खुशी का माहौल रहा और बच्चों ने अपनी प्रिय शिक्षिका को सम्मानित होते देखकर उत्साह जताया।
गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव की ओर से प्रत्येक माह बिहार के चुनिंदा शिक्षकों को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। यह सम्मान उन शिक्षकों को मिलता है जो बच्चों की शिक्षा को उन्नत करने में विशेष योगदान देते हैं।
पति भी बन चुके हैं “टीचर्स ऑफ द मंथ”
कुमारी गिन्नी के पति कुमार प्रशांत, जो कि मध्य विद्यालय पोखराम उत्तरी बिरौल में शिक्षक हैं, को भी पूर्व में इसी सम्मान से नवाजा जा चुका है। इस तरह, शिक्षा के क्षेत्र में यह दंपत्ति एक मिसाल बन चुके उनकी इस सफलता पर जिले के शिक्षा प्रेमियों और सहकर्मियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

