सामान्य प्रेक्षक ने ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन में की गई, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि किसी भी समस्या से निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कराए

बक्सर । एके जॉय, भा.प्र.से, सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में एवं अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। जिसमें बक्सर लोक सभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि किसी भी समस्या से निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में सभी को विस्तार से समझाते हुए बताया गया कि इस प्रक्रिया के तहत ईवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।
प्रथम रेंडमाइजेशन में ईवीएम को विधान सभावार एलॉट किया गया था। वहीं दूसरे रेंडमाईजेशन से मशीनों को बूथवार चिन्हित किया गया है। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद मशीनों को पृथक एवं स्कैन कर संबंधित विधानसभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया गया है एवं उनका बूथवार चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में कमिश्निंग का कार्य किया जाएगा।