मठिला आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदाताओं को किया मतदान के प्रति जागरूक, दिलाया संकल्प

डुमरांव. मठिला गांव स्थित पूरब टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 105 पर टीकाकरण के दौरान पहुंचने वाले गर्भवती महिलाएं, बच्चों के परिजनों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को आगामी 1 जून को अपने मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया. टीकाकरण में पहुंचने वाली महिलाओं व बच्चों के परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है. स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान, सबको शिक्षा और मतदान. जैसे नारों को बुलंद किया. स्वास्थ्य कर्मी, सेविका व सहायिका, आशा कर्मियों सहित पोषक क्षेत्र के पहुंचने वाली महिलाओं ने संकल्प लिया कि हम आगामी एक जून को लोकसभा चुनाव में सपरिवार मतदान करने जाएंगे. सीएचओ ने कहां कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है.
इसलिए अपने सारे कार्य छोड़कर पहले मतदान करें. उन्होंने कहां कि लोग लोकतंत्र को अधिक सशक्त बनाने के लिए शत-प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी. बता दें कि आशा कर्मी प्रतिदिन हर घर दस्तक अभियान के तहत हर घर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ हस्ताक्षर अभियान चला रहीं है.
मौके पर एएनएम रंजू कुमारी, सुषमा कुमारी, सुनीता, आशा फैसिलेटटर आमना बेगम, आशा कर्मी आरती देवी, आंगनबाडी केंद्र की सेविका पदमावती देवी, सहायिका उर्मिला देवी, सीएचओ सहित पोषक क्षेत्र के महिलाएं मौजूद रहीं.