बाल विवाह व मतदाता जागरूकता का हैंड बिल दिखा लोगों को किया जागरूक

डुमरांव. प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय एवं डा. संजय कुमार सिंह द्वारा बाल विवाह तथा मतदाता जागरूकता का हैंड बिल दिखा लोगों को जागरूक किया. बीडीओ ने बताया कि बक्सर जिला अंतर्गत प्रखंड में पहले की अपेक्षा बाल विवाह में कमी आई है.
क्योंकि प्रशासन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास के सहयोग से लगातार बाल विवाह के प्रति जन जागरूकता तथा इस क्षेत्र में हो रहें बाल विवाह को रोका गया. जिससे लोगों में जागरूकता आया है.
साथ ही साथ वर्तमान समय में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था को 1 जून को अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु जागरूक करना है. वही डा. संजय कुमार सिंह सीएसडब्ल्यू एवं योग शिक्षक ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सभी मंदिरों पर विशेष निगरानी हमारे सदस्यों द्वारा बाल विवाह के प्रति रखा जाएगा तथा विशेष सघन जांच चलाया जाएगा.
ताकि किसी भी मंदिर में बाल विवाह ना हो सके. साथ ही साथ हमारे संस्था द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है. मौके पर दीपक, रोशन, अमित, शत्रुघन सहित अन्य लोग मौजूद रहंे.