प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 62 महिलाओं की प्रसर्व पूर्व हुई जांच

डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक
डुमरांव. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरूवार को अनुमंडल अस्पताल में डा श्रूति प्रकाश की उपस्थित में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी व डाक्टर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पहुंचने वाली महिला मतदाताओं को 1 जून को मतदान करने को लेकर जागरूक किया.
शिविर में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गईं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया. शिविर के दौरान जीएनएम शोभा कुमारी व सबिता कुमारी ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने वाली महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच, शुगर के स्तर की जांच, ब्लड प्रेशर, वजन व अन्य सामान्य जांच की गई.
गर्भवती महिलाएं, आर्थिक रूप से कमजोर तबकों की महिलाएं जो आम तौर पर कुपोषित होती हैं, उन्हें गर्भधारण के दौरान महत्वपूर्ण पोषक तत्व के बारे में बताया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डा गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि यदि गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर निगरानी की जाए तो नवजात शिशुओं में आने वाले कई विकारों को दूर किया जा सकता है.
गरीबी और जागरूकता नहीं होने से कमजोर तबके की ज्यादातर महिलाएं समय पर चिकित्सकीय सलाह और देखरेख का लाभ नहीं उठातीं. वह किसी भी सरकारी अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर यह जांच करवा सकती हैं. अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है.
स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य माध्यमों से क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करवाई जा रही है, साथ ही जागरूकता फैलाकर गर्भवती महिलाओं को शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं परिवार नियोजन के तहत दो महिलाओं को बंध्याकरण आपरेशन हुआ.
उक्त आशय की जानकारी परिवार कल्याण परामर्शी मो कलीम अख्तर अंसारी ने दी. उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण आपरेशन होता है. मौके पर डा श्रूति प्रकाश, डा अजीत कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य आपरेशन के दौरान उपस्थित रहें.