बक्सर। जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर में चल रहें प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का सत्यापन कार्य का 01 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर को विभागीय नियम के आलोक में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सत्यापन कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला निबंधन परामर्श केंद्र में साफ सफाई की स्थिति अत्यंत ही असंतोषजनक पाई गई एवं कोई भी सफाई कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए। प्रबंधक, जिला निबंधन परामर्श केंद्र को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी से इस संबंध में कारण पृच्छा कर अवगत कराएंगे।
साथ ही पूर्व में किए गए समीक्षा सह निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई के बिंदु पर दिए गए निर्देश के आलोक में एजेंसी के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है इसके संबंध में भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया।