अपने मत का प्रयोग निश्चित करना चाहिए, इसके प्रयोग से एक शक्तिशाली सरकार का गठन हम आगामी 5 वर्षों के लिए करते हैं : डा. मनीष कुमार शशि

मतदाताओं, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सा, व्यवसाय प्रतिष्ठान के लोगों को घर-घर जाकर किया जागरूक
डुमरांव. पहले मतदान फिर जलपान, ऐसे करते हुए हम समाज में 1 जून 2024 को प्रातः सुबह अपने मत का निश्चित प्रयोग करते हुए मतदान अधिक से अधिक करें, उक्त बातें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत खिदमत गुजार कमेटी वार्ड नंबर 33 ने मोहल्ले के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया.
इस समिति के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने अपने वार्ड में मतदाताओं, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सा, व्यवसाय प्रतिष्ठान के लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया. नागरिकों को जागरूक करते हुए शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि ने कहा कि हमें एक स्वच्छ समाज को बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग निश्चित करना चाहिए, इसके प्रयोग से एक शक्तिशाली सरकार का गठन हम आगामी 5 वर्षों के लिए करते हैं.
शिक्षक तबरेज खान ने भी मतदाताओं को सुबह-सुबह अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचने की अपील की ताकि गर्मी से भी बचा जा सके. बक्सर लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन का प्रयास है कि मतदान प्रतिशत बढ़े, इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी अनुमंडल प्रशासन डुमरांव के साथ कदमताल करते हुए दिखें.
इस मुहिम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न तरह के मतदान जागरूकता कार्यक्रम को चलाया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को घर-घर तक सफल बनाने में कमेटी के सिकंदर खान, नौशाद अली, आबिद आलम, मो. खालिक, मोहम्मद शमी, परवेज खान, शमीम, काजू, नसीम अख्तर इत्यादि की सक्रिय भूमिका रहीं.