राजहाई स्कूल खेल मैदान में 21 फरवरी को बिस्मिल्लाह खां महोत्सव आयोजित, SDO, SDPO, BDO, CO ने लिया तैयारी का जायजा
मगध संगीत डांस ग्रुप, नवेंदु भट्टाचार्य गजल, बिस्मिल्लाह खां परिवार के सदस्यों का प्रदर्शन, बच्चा नसीम कौसर की कव्वाली और अल्ताफ राजा, नव
डुमरांव. राजहाई स्कूल खेल मैदान में आज शाम में शहनाई के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के याद में बिस्मिल्लाह खां महोत्सव आयोजित होगा. इसकी तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को एसडीओ कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ अंकिता सिंह और डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.
एसडीओ ने कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र जी से जानकारी प्राप्त की. बता दें कि बिहार सरकार पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वाधान में मनाए जाने वाले बिस्मिल्लाह खान महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एसडीओ ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश व निकास द्वार, वीवीआईपी दीर्घा, कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था और सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है, इसकी जानकारी ली गई.
एसडीओ को जानकारी दिया कि मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए कार्यक्रम शाम 05:30 बजे से शुरू होगा. एसडीओ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को संध्या 05:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन, रात्रि 9:30 तक किया जायेगा. जहां 05:30 बजे से 07:00 बजे तक स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. 7 से 07:30 बजे तक औपचारिक उद्घाटन एवं भाषण का आयोजन किया जायेगा. शाम 07:30 से 9:30 बजे तक मुख्य समारोह होगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मगध संगीत डांस ग्रुप, नवेदु भट्टाचार्य गजल, बिस्मिल्लाह खां परिवार के सदस्यों का प्रदर्शन, बच्चा नसीम कौसर की कव्वाली, नीतू कुमारी नवगीत(लोकगीत) और अल्ताफ राजा अपनी प्रस्तुति देंगे. मौके पर शिक्षक अनुराग मिश्रा, नगर परिषद के दुर्गेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें.