मध्य विद्यालय कुसमार, संग्रामपुर की शिक्षिका रुपरेखा कुमारी को बरेली में मिला राष्ट्र गौरव सम्मान

मुंगेर, संग्रामपुर। मध्य विद्यालय कुसमार, संग्रामपुर, मुंगेर में कार्यरत शिक्षिका रुपरेखा कुमारी को राष्ट्र गौरव सम्मान- 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान रविवार 5 जनवरी 25 को एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा जय नारायण विद्या सरस्वती इंटर कॉलेज बरेली में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मिला।
यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचार के लिए संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह उर्फ बंटी ठाकुर जी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बरेली के माननीय सांसद श्री राजपाल गंगवार जी मुख अतिथि विधान पार्षद श्री कुंवर महाराज सिंह, डॉ रवि शरण सिंह एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे के संयुक्त हाथों से सॉल ओढ़ा कर मोमेंटो, प्रमाण पत्र भगवदगीता देकर किया गया।
मुरादाबाद की शिक्षिका पल्लवी शर्मा एवं पश्चिम चंपारण के शिक्षक नूरल होदा द्वारा संपादित पुस्तक “नवाचारी शिक्षक शिक्षण पद्धति” का भी विमोचन किया गया। शिक्षक समाज में खुशी का माहौल है, इस तरह के सम्मान शिक्षकों के अंदर ऊर्जा एवं नई ताजगी भरती है तथा और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी करती है।

