स्वामी विवेकानंद की जयंती पर “युवा प्रेरणा सम्मान” समारोह का आयोजित, शिक्षक सहित अन्य हुए सम्मानित

बक्सर। विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को भारत विकास परिषद विश्वामित्र शाखा बक्सर द्वारा आयोजित “युवा प्रेरणा सम्मान” समारोह का आयोजन नगर भवन में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डीएम अंशुल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अतिथिगण उपस्थित रहें। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार के माध्यम से शिक्षा देने वाले शिक्षकों में बक्सर प्रखंड से दुर्ग मांगे, डुमरांव प्रखंड से उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया के शिक्षक तबरेज आलम, मध्य विद्यालय विशुनपुरा इटाढी की शिक्षिका सावित्री सिंह, नावानगर से विमल कुमार, मध्य विद्यालय धनहा सिमरी की शिक्षिका सुगंधा कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद की अध्यक्ष वर्षा पांडेय द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। सभी को स्वामी विवेकानंद की नारा उठो जागो लक्ष्य की प्राप्ति करो के साथ उत्साहवर्धन किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सभा की समाप्ति की गई। मंच संचालन अखिलेश के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंडों से शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अन्य विभाग के गणमान्य उपस्थित रहें।