बेतिया – परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिले को मिला 15 पुरस्कार, डीसीएम हुए पुरस्कृत 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

जनवरी से दिसंबर 2023 तक सरोज वर्मा नर्सिंग होम में सर्वाधिक 4988 महिला बंध्याकरण

बेतिया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया गया। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया की जनवरी से दिसंबर 2023 तक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट करने पर जिले को प्रथम स्थान आया है, वहीं जिले को 15 पुरस्कार भी प्राप्त हुए है।

उन्होंने बताया की जनवरी से दिसंबर 2023 तक सरोज वर्मा नर्सिंग होम में सर्वाधिक 4988 महिला बंध्याकरण कराए गए है, प्राइवेट नर्सिंग होम डॉ सरोज वर्मा नर्सिंग होम कमलनाथ नगर बेतिया को बर्ष 2023 में सबसे ज्यादा महिला बंध्याकरण हेतु पूरे तिरहुत प्रमंडल में प्रथम पुरस्कार से मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डीसीएम राजेश कुमार स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है, बीसीएम अनिल कुमार बगहा 2 को, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव गायनोकॉलोजिस्ट को भी उनके बेहतर कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

मेहनत व लगन से कार्य करें स्वास्थ्य कर्मी

इस अवसर पर जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने कहा की स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किए बेहतर कार्य का नतीजा है की परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले को पहला स्थान आया है, उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।

- Advertisement -

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से आगे भी मेहनत व लगन से कार्य करने को कहा। जिले के एनसीडीओ डॉ मूर्तजा अंसारी ने बताया की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुल प्रजनन दर प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या में कमी, आधुनिक गर्भनिरोधकों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करना एवं परिवार नियोजन के प्रति जन- जागरूकता को बढ़ाने बहुत आवश्यक है।

वहीं जनसंख्या वृद्धि रोकने को लेकर विभिन्न प्रकार के अस्थायी तौर पर संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि लगातार बढ़ती जनसंख्या को रोका जा सकें। डीसीएम राजेश कुमार ने कहा की जन जागरूकता एवं आशा की मदद से 22 पुरुषों का भी नसबंदी कराया गया है। अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक 9200 महिलाओ का बंध्याकरण हुआ है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें