मोतिहारी। जिले में फाइलेरिया रोग के संभावित मरीजों की पहचान एवं सटीक आकलन के लिए जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित साइटों पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा मोतिहारी सदर प्रखंड के बरियारपुर सहित चकिया, ढ़ाका, मधुबन प्रखंडों के पीएचसी से नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की गई।
फाइलेरिया की पहचान के लिए लोगों के रक्त के नमूने लिए जा रहे
जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया की पहचान के लिए लोगों के रक्त के नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 14 नवंबर तक फाइलेरिया के संभावित मरीजों की पहचान हेतु विभिन्न प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि मोतिहारी में जाँच अभियान की शुरुआत मोतिहारी के मुख्य पार्षद अंजू देवी द्वारा किया गया।
रात के आठ बजे 12 बजे तक लिए जाते हैं रक्त के नमूने
वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान में रक्त के नमूने रात के आठ बजे से लेकर 12 बजे तक लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि रात में इसके सैंपल लेने का मुख्य कारण है कि इस समय शरीर में फाइलेरिया के परजीवी ज्यादा एक्टिव होते हैं। ब्लड सैंपल कलेक्शन के बाद 24 घंटे के अन्दर स्टैनिंग की प्रक्रिया को करा लिया जाएगा।
जिले में 5600 फाइलेरिया रोगी
भिडिसीओ धर्मेंद्र कुमार, सत्यनारायण उराँव ने बताया कि जिले में अभी 5600 फाइलेरिया के रोगियों की लाइन लिस्टिंग की गयी है। इसके अलावा लगभग 1100 लोग हाइड्रोसील के रोग से ग्रसित हैं।
जिले में जल्द शुरू होगी सर्वजन दवा सेवन अभियान
उन्होंने बताया कि जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत 21 नवंबर से संभावित है। जिसमें 2 साल से अधिक उम्र के लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में खिलाई जाएगी। ये दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखना है कि इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएँ और अति गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है।
अपना ब्लड सैंपल दें कराए जाँच
सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे अभियान का संबंध फाइलेरिया उन्मूलन से है। इसलिए अपना ब्लड सैंपल देकर जाँच कराए। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से रोगियों की पहचान एवं रोग ग्रस्त क्षेत्र को चिन्हित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। सभी लोग निर्धारित तिथि को संबंधित साइट पर जाकर खून की जांच हेतु अपना ब्लड सैंपल दें, ताकि इस बात का पता चल सके कि किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के कीटाणु हैं अथवा नहीं। इस मौके पर केयर डीपीओ मुकेश कुमार, भिडिसीओ रविंद्र कुमार, पीसीआई के मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन चन्द्रभानु कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।