spot_img

मोतीहारी : जिले में मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर उभरा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बखरी

यह भी पढ़ें

बेहतर इलाज, साफ सफाई व दवाओं की उपलब्धता ने दिलाया राज्य स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया था उद्घाटन, सेंटर पर 151 प्रकार की दवाओं की है उपलब्धता 

हड़ताल के वावजूद अपनी सेवाएं दे रहे  सीएचओ महबूब अली 

मोतिहारी। जिले के पताही प्रखंड स्थित बखरी बाजार का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर उभरा है। इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को बेहतर इलाज, साफ सफाई व दवाओं की उपलब्धता ने वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार दिलाया था। यहां प्रवेश करने पर मरीजों को साफ-सफाई, कुर्सी, पीने का पानी के साथ कम्प्यूटर और सीसीटीवी कैमरा सहित अच्छे ढंग से सुसज्जित प्राकृतिक वातावरण देखने को मिलता है।

स्थानीय लोगों को यहां कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं है। इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) महबूब अली कई स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हड़ताल किए जाने के वावजूद अपनी सेवाएं दे रहे है।

सीएचओ महबूब अली ने बताया कि यहां एएनएम और आशा कार्यकर्ता चिकित्सीय सेवा के लिए पदस्थापित है। इस सेंटर पर लगभग 14 प्रकार की जांच सेवा उपलब्ध है।

गर्भवती महिलाओं की पूर्ण रूप से देखभाल किया जाता है। टेली मेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर से आसानी से सम्पर्क कराकर इलाज मुहैया कराया जाता है। इस सेंटर पर 151 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता है।

मरीजों की बीपी, शुगर, हार्ट परीक्षण, वेट, एनसीडी स्क्रीनिंग, कैंसर परीक्षण, योगा, जागरूकता कैंप का आयोजन कराया जाता है, साथ ही स्वास्थ्य दिवस पर विशेष आयोजन किया जाता है।

वहीं परिवार नियोजन के लिए सुई, दवा, कॉपर टी, किशोरी के लिए एनीमिया, मासिक स्वच्छता, कमजोरी सहित कई अन्य प्रकार की जांच और स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाती है।

तय समयानुसार खुला रहता है स्वास्थ्य केंद्र

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सोमवार से शनिवार तक तय समयानुसार खुला रहता है। जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि महबूब अली के नेतृत्व में बखरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर काफी आकर्षक व सुविधाजनक हो गया है।

यहां सुसज्जित 6 कमरा है। लेकिन सभी में अलग-अलग रूप से उपयोग के लिए संसाधन उपलब्ध है। एक कमरा में कम्प्यूटर, एक कमरा में दवा स्टोर, लेवर रूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। सेंटर चारो दिशा में चाहरदिवारी से घिरा  हुआ है।

सेंटर के अंदर सुंदर आकर्षक पार्क भी मौजूद है। सबसे अहम बात यह है कि रोस्टर के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।

समय के साथ पैसों की होती है बचत

सीएचओ महबूब अली ने बताया कि उनकी नियुक्ति 7 जुलाई 2021 को पताही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही हुई। वर्ष 2024 माह जनवरी से जुलाई माह में अब तक 3600 ओपीडी हुआ है।

उन्होंने बताया कि मेरे आने से पहले यहां की बिल्डिंग पूरी तरह तैयार नहीं थी, अब यहां सुविधाऐं बढ़ी है तो लोग भी पहले से ज्यादा आते है। वहीं स्थानीय ग्रामीण प्रमोद सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आकर खुद इसका उद्घाटन किया था।

लेकिन महबूब अली सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के जुलाई 2021 में आने के बाद हमलोगो को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो रहा है। अब हमलोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत बहुत कम पड़ती है, इससे खर्च व समय की भी बचत होती है।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें