इटाढी के इंदौर सीआरसीसी की शिक्षिकाओं ने मनाया सावन महोत्सव
बक्सर. इंदौर सीआरसी के शिक्षिकाओं द्वारा रविवार को इटाढी में सावन महोत्सव आयोजित किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र की शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, बक्सर नगर परिषद के उप चेयरमैन कमरू निशा, बक्सर महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी, एसबीआई मैनेजर बक्सर पूजा सिंह ने भाग लिया.
सावन महीने में महोत्सव को मानना भारतीय खुशहाली, भारतीय, हरियाली, समृद्धि और आपसी प्रेम, भाईचारे का बढ़ावा देना बताए और इसी के साथ आपस में अभी हिंदुस्तानी औरते अपने कल्चर को प्रेम, मुहब्बत और एकता भाईचारे के लिए गले मिल एक साथ मिलकर खुशियां मनाई. संस्कृति कार्यक्रम के रूप में सामूहिक नृत्य एवं गायन भी हुआ.
जिसमें सावित्री सिंह के अध्यक्षता में नीतू कुमारी, सुमन राय, रीना कुमारी, माला कुमारी, अंजु कुमारी, रामावती सिंह, इंदु सिंह, उषा देवी, बबिता सिंह, मधु सिंह, कल्पना, ममता, संध्या कुमारी, गीताजंली पांडे, सुनीता पांडे, मधु चौबे सहित इटाढी प्रखंड की अन्य बहुत महिलाओं ने भी भाग लिया.