नहीं रहें नगर के दादा कहें जाने वाले वयोवृद्ध सीपीआई नेता कामरेड सत्यनारायण प्रसाद

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

1972 में पूर्व मुख्यमंत्री हरिहर प्रसाद सिंह से मात्र 423 मतों से हुए थे पराजित

डुमरांव. नगर के वयोवृद्ध सीपीआई नेता सत्यनारायण प्रसाद का निधन हो गया है. शुक्रवार की देर शाम 91 वर्ष की उम्र में उन्होंने पैतृक घर राजगढ़ चौक के पास आवास पर अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक व सामाजिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई.

बता दें कि कामरेड सत्यनारायण प्रसाद की गिनती जुझारू नेताओं में होती थी. वे हमेशा जन सरोकार के मुद्दे पर जन आंदोलन का नेतृत्व करते थे.अनुमंडल बनाने के लिए संघर्ष वे हमेशा अगली पंक्ति में खड़े रहें. उनके निधन से एक राजनैतिक युग का अंत हो गया है. एक बार डुमरांव विधानसभा से सीपीआई के टिकट पर 1972 में विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. जिसमें मामूली अंतर से हार गए थे.

तब पूर्व मुख्यमंत्री हरिहर प्रसाद सिंह को जीत हुई थी. जानकारी के अनुसार उक्त चुनाव में हरिहर प्रसाद सिंह को 25 हजार 238 वोट मिला था, जबकि सत्यनारायण प्रसाद को 24 हजार 815 मत मिले थे, मात्र 423 मतों से चुनाव हारे थे. लोग उनका अंतिम दर्शन करने तथा शोक जताने उनके दरवाजे पर पहुंचने वालों का सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलते रहा.

- Advertisement -

उनके निधन पर शोक जताने वालों में विधायक डा. अजित कुमार सिंह,  संजय शर्मा, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, डा. अब्दुल रशीद हाशमी, भाजपा नेता सच्चिदानंद भगत, राजद नेता अखिलेश सिंह यादव, चुनमुन प्रसाद वर्मा, राजीव कुमार, मो. शमीम, मो. शमी, संजय चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, नथुनी खरवार, महेन्द्र राम, विशोकांचंद, प्रदीप शरण, रामबहादुर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहंे.  

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें