डुमरांवबक्सरबिहार

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं बाइक तिरंगा यात्रा

डुमराव. मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ से मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा शुरू कर गोला रोड होते हुए शहीद स्मारक पर सभा के रूप में समापन किया गया. सदस्यों ने यात्रा के दौरान हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, घर-घर तिरंगा, हर- घर तिरंगा, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे.

कार्यक्रम में डुमरांव नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू पाठक, दीपक यादव, प्रो श्याम नारायण राय, नगर मंत्री डॉ संजय कुमार सिंह, मंतोष सिंह, राज किशोर सिंह कुशवाहा, राजू केसरी, मोहन जी केसरी, दिलीप श्रीवास्तव, विजय कुमार उर्फ छोटू, राजीव रंजन चौधरी, सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, बिना जयसवाल, विनोद कुशवाहा, तिलकधारी मिश्रा, राजेश कुशवाहा, दीनानाथ कुशवाहा, राजू रौनियार, वार्ड पार्षद सोनू राय, चंदन कुमार, दीपक कुमार, रोशन कुमार, संजय कुमार सिंह, लक्ष्मण सोनी सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया.

तिरंगा यात्रा समाप्त होने के बाद शहीद गेट पर सभा किया गया. जिसमें नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के देश के प्रति जो भावना है, उसको समझते हुए देश के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार रहना है. साथ ही 15 अगस्त को राजगढ़ पर झंडा तोलन करने का आह्वान किया गया है जिसमें आप सब सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम का समापन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बल्लू पाठक ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार ने किया. मौके पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के सदस्य भी इस यात्रा में शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *