निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक व डीएम ने लिया जायजा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र कुमार और डीएम अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सह अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रबंध निदेशक व डीएम ने कार्य एजेंसी के अभियंताओं व स्थानीय प्रबंधक के साथ बैठक की.

मौके पर प्रबंध निर्देशक व डीएम द्वारा कार्य एजेंसी के स्थानीय प्रबंधक व अभियंताओं को मेडिकल कालेज सह अस्पताल के बनने वाले 17 भवनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने को लेकर निर्देशित किया. डीएम ने मेडिकल कालेज सह अस्पताल के लिए बनाए जाने वाले 17 भवनों में कुछ भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

सभी भवनों का निर्माण कार्य शुरू कराते हुए एकरारनामा के अनुसार तय समय सीमा जनवरी 2026 तक पूरा कराने को निर्देशित किया. बता दें कि स्थानीय पशुपालन विभाग के हरियाणा फार्म द्वारा दिए गए 25 एकड़ जमीन पर 5 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज सह अस्पताल का निर्माण कार्य जनवरी 2023 से शुरू हुआ.

कार्य एजेंसी स्वास्थ विभाग की आधारभूत संरचना इकाई सह एलएंडटी द्वारा मेडिकल कालेज सह अस्पताल के 17 भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा जनवरी 2026 निर्धारित है.

- Advertisement -

बता दें कि पशुपालन विभाग द्वारा प्रदत जमीन पर ही एएनएम कालेज के निर्माण कार्य की जिम्मेवारी स्वास्थ विभाग के आधारभूत संरचना इकाई को प्राप्त है. मौके पर एसडीएम राकेश कुमार एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, डीसीएलआर सज्जाद अहमद, थानाध्यक्ष अनीषा राणा सहित अन्य मौजूद रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें