बेतिया : टीबी रोगी खोज को लेकर जांच एवं जागरूकता कैम्प आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बेतिया। नरकटियागंज प्रखंड के केसरिया पँचायत में टीबी रोगी खोज के लिए टीबी रोग जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। केएचपीटी के तत्वावधान में आयोजित शिविर में  उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान आयोजित टीबी जागरूकता शिविर में सीडीओ डॉ टी एन प्रसाद ने कहा कि क्षय रोग, जिसे हम आम तौर पर टीबी कहते हैं, माइकोबैक्टेरियम ट्यूबर क्लोसिस नामक जीवाणु जो कि ज्यादातर हमारे फेफड़ों पर असर करने की वजह से होती है।

सरकार द्वारा टीबी के उन्मूलन के लिए टीबी हारेगा देश जीतेगा, राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मुलन कार्यक्रम राज्यभर में चला रही है। डॉ प्रसाद ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी की बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। जांच शिविर में 37 लोगों का  बलगम संग्रहकर जांच के लिए डिब्बा दिया गया। शिविर में जीविका  दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं, पँचायती राज विभाग के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

200 लोगों  की हुई जांच

सीडीओ डॉ टीएन प्रसाद ने बताया कि कैंप के तहत कुल दो सौ लोगों की जांच हुई जिसमें कम्यूनिटी स्ट्रक्चर के 20, नौ फ्रंट लाइन वर्कर, पीआरआइ के 14 लोगों ने सहयोग किया। कैंप के दौरान कुल 200 लोगों की जांच कराई गयी। जिसमें लक्षण के आधार पर 37 व्यक्तियों के बलगम को जांच के लिए भेजा गया है। कैंप के दौरान लोगों के बीच टीबी को लेकर जागरूकता भी फैलाई गयी। केएचपीटी के सामुदायिक समन्वयक मनोज कुमार ओझा, अन्नू कुमारी, आधा दर्जन आशा कार्यकर्ता, दर्जनों पँचायत जनप्रनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें