डुमरांव. आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर पर है. इसी क्रम में रविवार को एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्लस टू राजहाई स्कूल व डीके कालेज स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का भ्रमण किया. उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया.
डिस्पैच तैयारी से संबंधित जायजा लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए. बूथ एवं डिस्पैच पर शीतल पेयजल, धूप से बचने की व्यवस्था होगी. ज्ञात हो एसडीओ ने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर स्वच्छ जल, शौचालय, वाहन प्रबंधन, मैटेरियल वितरण हेतु जगह चिन्हित किया गया. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश सहित अन्य उपस्थित है.