मुजफ्फरपुर : चमकी पर 172 मेडिकल ऑफिसरों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सोमवार को एसकेएमसीएच में पहले बैच में 46 चिकित्सकों को किया गया प्रशिक्षित 

15 मार्च तक सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम की करनी है स्थापना 

मुजफ्फरपुर। मौसम के करवट लेते ही स्वास्थ्य विभाग की चमकी पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में सोमवार को एसकेएमसीएच में चार दिवसीय मेडिकल ऑफिसर का प्रशिक्षण की शुरुआत हो गयी। इन चार दिनों में कुल 172 एमओ को नए एसओपी के अनुसार चमकी पर प्रशिक्षण मिलेगा। पहले दिन कुल 46 चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण  कर्यक्रम की अध्यक्षता एसकेएमसीएच की प्रिंसिपल डॉ आभा सिन्हा ने की। एसकेएमसीएच शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण चिकित्सकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इससे उन्हें प्राथमिक स्तर पर चमकी पीड़ितों को स्टेबल करने में मदद मिलेगी,जिससे पीड़ितों के जीवन प्रत्याशा में वृद्धि होगी। चिकित्सकों को बताया गया कि किसी भी हालत में पीड़ित को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही स्टेबल कर लेना है।

- Advertisement -

किसी भी तरह के बुखार या चमकी के लक्षणों से मिलते जुलते लक्षण में तत्काल उपचार शुरू कर देना है। यह प्रशिक्षण विशेषत: चमकी मरीजों के उपचार से लेकर प्रबंधन तक की सीख एमओ को देगा। सभी चिकित्सकों को बताया गया कि नए एसओपी में शामिल दवाओं और तरीकों  के माध्यम से ही मरीजों का उपचार करना है। 

वहीं जिला भीबीडीसी पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों को 10 से 15 मार्च तक का समय कंट्रोल रूम के संचालन के शुभारंभ के लिए दे दिया गया है।

वहीं आवश्यक दवाओं और उपकरणों को भी ससमय पूरा कर लेने का आदेश दे दिया गया है। अभी तक इस वर्ष सकरा के एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई थी, वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चूका है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें