बिहारमोतिहारीस्वास्थ्य

मोतीहारी : एलएनडी कॉलेज के छात्र छात्राओं को खिलाई गईं सर्वजन दवा

प्राचार्य व कर्मचारियों ने किया दवाओं का सेवन, एनएसएस वोलिंटियर के द्वारा किया गया जागरूक, 7 मार्च तक छूटे हुए लोगों को खिलाई जाएगी दवा

मोतिहारी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के एलएनडी कॉलेज के छात्र -छात्राओं व कर्मियों को सर्वजन दवा का सेवन कराया गया। दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने हाथी पाँव रोग से बचाव को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अनिवार्य बताया।

वहीं मौके पर एनएसएस के प्रोफेसर अरविन्द कुमार ने वोलिंटियर व छात्रों को फाईलेरिया के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की वर्ष मे एकबार खाए जाने वाले इस दवा को लगातार 5 वर्षो तक सेवन किया जाए तो निश्चित ही फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया की दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है।

यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं खानी है। उन्होंने बताया कि दवा सेवन के उपरांत कुछ लोगों में उल्टी, सर दर्द, जी मिचलाना जैसी शिकायतें हो सकती हैं जो स्वतः समाप्त हो जाती हैं। दवा सेवन के बाद किसी भी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट होने पर सुरक्षा हेतु चिकित्सकों की टीम भी सहयोग को तुरंत उपलब्ध हो जाएगी।

पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क सदस्य ने किया छात्राओं को जागरूक

फाइलेरिया मरीज एवं दयानिधि पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क सदस्य प्रियंका सिन्हा ने वोलिंटियर व छात्राओं को बताया की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इससे बचने के लिए  सर्वजन दवा का सेवन करना चाहिए,घर के आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए, साथ ही सोने के वक़्त मछड़ दानी का प्रयोग करना चाहिए।

पीसीआई डीसी मनोज कुमार ने कहा की 280 छात्रों को दवा सेवन कराया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की जिले मे 07 मार्च तक छूटे हुए लोगों को फॉलो अप राउंड चलाकर सर्वजन दवा सेवन कराकर हाथीपांव जैसे रोग से सुरक्षित किया जा रहा है।

जिले में 48 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।इसी के तहत विशेष अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों पर बूथ लगाकर लोगों को आशा  कार्यकर्ता, फाइलेरिया पेशेंट नेटवर्क के सदस्य, सहयोगी संस्थानों के सहयोग से जागरूक कर दवा का सेवन कराया जा रहा है।

मौके पर प्राचार्य डॉ राजेश रंजन सिन्हा, एनएसएस प्रोफेसर अरविन्द कुमार, पीसीआई डीसी मनोज कुमार, आशा रम्भा गिरी, बिल्किश जहां, दयानिधि पेशेंट नेटवर्क की प्रियंका सिन्हा, लवकुश सिन्हा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी, कॉलेज कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *