शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, 150 से अधिक शिक्षकों का हुआ अभिनंदन

सीतामढ़ी। बिहार टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के बैनर तले सीतामढ़ी के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस कार्यक्रम को मायरस वेंचर प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज और शिक्षा जगत में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों का अभिनंदन करना था।
विशेष अतिथि एवं प्रतिभागिता
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) श्री प्रियदर्शी सौरभ उपस्थित रहे। इसके अलावा मायरस वेंचर प्रा. लि. के निदेशक श्री अरुण सिंह, राकेश रौशन साह, अजित कुमार तथा बिहार टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के प्रदेश सचिव अमित कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक वर्मा, सचिव मणधीर कुमार, अरविन्द कुमार एवं मयंक कुमार ने शॉल, जानकी उद्भव मोमेंटो एवं अजित भटनागर द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग देकर किया। सभागार में जिले भर से आए सैकड़ों शिक्षक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी रही।
सम्मान समारोह
समारोह में जिले के 150 से अधिक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, डायरी और कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख शिक्षकों में प्रियंका कुमारी, हिमांशु कुमार, मयंक कुमार, अनुज कुमार, मणधीर कुमार, सोहराब हुसैन अंसारी, अरविन्द कुमार, अजिता भटनागर, नवलेन्द्र कुमार, रिंकी श्रीवास्तव, अमर आनंद, पूजा कुमारी, राजेश कुमार झा, अंजू कुमारी, अमित कुमार, अंजली कुमारी, सुबोध पटेल, यशराज, इंतजार अहमद, शादाब आलम, नितेश कुमार, सुतीक्ष्ण किंकर, रंजीता कुमारी, राखी ठाकुर, विष्णु आनंद, राहुल कुमार ठाकुर, संतोष कुमार मिश्रा, विवेक कुमार, रुपेश मिश्रा, पारुल, अमितेश सौरभ, वीणापाणि, सुनील कुमार रंधीर, ज्योति गौतम और अवनीश कुमार शामिल रहे। मंच संचालन अजित भटनागर ने किया।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा –
“शिक्षक केवल पाठ्यपुस्तक का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन के संस्कार और मूल्यों को भी विद्यार्थियों तक पहुँचाते हैं। विभाग की ओर से शिक्षकों को हर संभव सहयोग मिलता रहेगा।”
विशिष्ट अतिथि श्री प्रियदर्शी सौरभ ने कहा –
“आज की बदलती दुनिया में शिक्षक ही वह आधार हैं, जो छात्रों को तकनीक, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हैं। विभाग द्वारा चलाए जा रहे नवाचारों का असर अब समाज और बच्चों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।”
प्रदेश सचिव अमित कुमार ने कहा –
“समाज और राष्ट्र के विकास की नींव शिक्षा पर टिकी है और शिक्षक ही उसके स्तंभ हैं।”
मायरस वेंचर प्रा. लि. के प्रतिनिधियों ने कहा –
“शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात है। जैसे शिक्षक समाज को शुद्ध संस्कार देते हैं, वैसे ही हमारी इलेक्ट्रिक बाइक पर्यावरण को स्वच्छ रखने का काम करती है।” उन्होंने बताया कि उनकी रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक केवल 6 रुपये में 50 किलोमीटर तक चलती है और बरियारपुर स्थित शोरूम पर इसका मुफ्त टेस्ट ड्राइव उपलब्ध है।
संगठन का संदेश
जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा –
“हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षकों का सम्मान करना ही नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश देना है कि शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले इन दीपकों का आदर-सम्मान पूरे समाज की जिम्मेदारी है।”
जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक वर्मा ने कहा –
“संगठन शिक्षकों के अधिकारों और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।”


