सरस्वती विद्या मंदिर में संकुलीय सामाजिक विज्ञान कार्यशाला का हुआ आयोजन, नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न तकनीकों की दी गई जानकारियां

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर (रिपोर्ट: गिरीश कुमार द्विवेदी). शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में सोमवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय सामाजिक विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संकुल संयोजक बीरेंद्र कुमार एवं संकुल प्रमुख विमल कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया.

वही अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने किया. प्रशिक्षक के रूप में अरूण कुमार पांडेय एवं विनोद मिश्र मौजूद थे. इस दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यशाला के उद्देश्य को लेकर संकुल संयोजक ने विस्तार से अपना विचार रखा. प्रशिक्षकों ने नई शिक्षा नीति के तहत सामाजिक विज्ञान विषय बच्चों को पढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकी के बारे में विस्तार से चर्चा की.

इसके अलावा अनुप कुमार पाठक, राममूर्ति प्रसाद, माया राय समेत अन्य शिक्षकों ने भी अपना विचार रखा. वही संकुल प्रमुख रामजी प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता से ही राष्ट्रीयता सीख मिलती है.कार्यशाला में संकुल के विभिन्न विद्यालयों से एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया.आभार ज्ञापन संकुल प्रमुख ने किया. मौके पर अजय सिंहा, जैनेन्द्र श्रीवास्तव, द्विजेश सिंह, जितेंद्र पांडेय, अनुभव आनंद,नीतू मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें