सन् 1942 के अमर शहीदों की याद में 16 अगस्त को शहीद स्मारक स्थल के समीप राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

राजकीय समारोह : शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है, वीर सपूतों को नमन करता हूं : डीएम
-सन 42 के शहीदों की याद में नम हुई लोगों की आंखें ,अधिकारियों ने शहीदों के मूर्ति पर किया माल्यार्पण

डुमरांव. सन् 1942 के अमर शहीदों की याद में 16 अगस्त को डुमरांव के पुराना थाना शहीद स्मारक स्थल के समीप राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा, जिलापदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, एसडीएम कुमार पंकज, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, एसजीपीआरो धनन्जय त्रिपाठी ने शहीद कपिल मुनी, गोपाल रामदास सोनार व रामदास लोहार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

समारोह के दौरान डीएम द्वारा पौधरोपण करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगो से किया । गीत की मधुर ध्वनि को सुनकर डुमरांव की जनता सहित उपस्थित अधिकारी के रोटे खड़े हो गए । वही अपने सम्बोधन में डीएम अंशुल अग्रवाल ने वीर सपूतों की धरती को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की इस पावन धरती पर अपने को गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि शहीदों की बलिदानों को भुलाया नही जा सकता है।

डुमरांव ऐसा जगह है जहां दो दिनों तक आजादी का जश्न मनाया जाता है जो गर्व की बात है। मेरा स्वभाग्य है कि मैं इस पावन धरा पर आजादी के दीवानों की गथा को प्रस्तुत कर रहा हूं। डुमरांव के इन शहीदों की स्मृति में राज्य सरकार की ओर से पार्क का निर्माण कराते हुए प्रतिमा को स्थापित करायी गई है। इसके साथ ही राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह न केवल डुमरांव बल्कि पूरे बक्सर जिले के लिए सम्मान व गर्व की बात है।

- Advertisement -

उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल के द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पढ़ाई के क्रम में भी यहां के इतिहास के बारे में जानने को मिला है। जबकि स्थानीय विधायक अजित कुशवाहा एसडीएम कुमार एवं एसपीजीआरो धनन्जय त्रिपाठी ने कहा कि इन दीवानों के बलिदानी का नतीजा है कि आज हमलोग गुलामी की जंजीरों से आज़ाद होकर चैन की नींद सो रहे है । वही कार्यक्रम समापन का धन्यवाद ज्ञापन डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने किया। वही शहीद पार्क में लाइट एवं रंगारंग का कार्य नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के सौजन्य से बखूबी किया गया। जिसका लोगों ने भी प्रशंसा किया।

डीएम ने शहीद के परिजनों को किया सम्मानित

डीएम अंशुल अग्रवाल ने डुमरांव के थाना के समीप हुए चार शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंनें शहीद कपिल मुनी के परिजन राजेश कुमार को सम्मानित किया। जबकि शहीद गोपाल जी के परिजन नरेश कुमार,शहीद रामदास सोनार के परिजन शिवनारायण प्रसाद व रामदास लोहार के परिजन राजन विश्वकर्मा को माल्यापर्ण करते हुये सम्मानित किया। डीएम के साथ जहां अन्य अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित किया।

वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। इस दौरान शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, गोपालजी, दीनानाथ, महेन्द्र राम, गोपाल प्रसाद, विशोकानंद चंद, बिजली राम, ललन सिंह कुशवाहा, शिव कुमार प्रजापति, लालधारी प्रसाद ने भी संबोधन किया। इसके साथ हीं डीएम अंशुल अग्रवाल, डीएसपी अफाक आलम, एसडीएम कुमार पंकज, एसजीपीआरो धनन्जय त्रिपाठी, नप कार्यपालक अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ अंकिता सिंह को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें