शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल पर आरवाईए खड़ी करेगी आंदोलन की श्रृंखला

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. आरवाईए जिला कमिटी की बैठक डुमरांव  नया थाना स्थित भाकपा माले कार्यालय में हुई.जिसकी अध्यक्षता आरवाईए जिला सचिव कॉ धर्मेन्द्र यादव ने किया. बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई एवं दिल्ली में होने वाले यूथ पार्लियामेंट के लिए नए टास्क दिए गए, जिसमंें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बक्सर जिले मे गांव यात्रा करते हुए प्रखंडो में यूथ असेंबली लगाने  का निर्णय लिया गया.

आरवाईए के जिला सचिव  धर्मेन्द्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य और सपनों की हत्या कर रही है, बेरोजगारी चरम पर है, देश का युवा नौकरी के बिना आत्महत्या कर रहें हैं, लेकिन ये कॉरपोरेट परस्त भाजपा सरकार को देश के नौजवानों की कोई चिंता नहीं है, सरकारी नौकरियों को धड़ल्ले से खत्म करने पर तुली है, रोजगार के लिए आरवाईए युवाओं को संगठित कर व्यापक आंदोलन करेगी.

भाजपा-आरएसएस द्वारा देश के लोकतंत्र-संविधान व लोकतांत्रिक अधिकारों को रौंदा जा रहा है. इंदिरा शासन में घोषित आपातकाल था, लेकिन मोदी राज में अघोषित आपातकाल चल रहा है. जहां बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है. सरकार  बलात्कारियों-दंगाइयों के साथ खड़ी है. मोदी ने देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं को कठपुतली बनाया दिया है. ईडी, सीबीआई के सहारे सारे विपक्षी नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. उनके घर छापे डाले जा रहें हैं. लेकिन अरबों के घोटाले करने वाले अडानी को खुले छोड़ दिया जा रहा है.

जब संसद में बहस की बात हो रही है, तो  विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है. कितने दिनों से देश के राष्ट्रीय पहलवान आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है, मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री कर्नाटक में चुनाव प्रचार में व्यस्त रहें. बैठक में शामिल नेताओं में धर्मेन्द्र यादव, विनोद रज्जक, बिरन कुमार, नरेंद्र कुमार, गणेश, रवि रंजन सिंह, प्रभात कुमार, रास भोला, रामलाल राम, हरेन्द्र मौर्या, अंकित सिद्धार्थ, अभिषेक कुमार, मोज्जमिल अंसारी, अरविंद यादव, अक्षयलाल राम, हरेन्द्र यादव, मनीष कुमार, सोना लाल, धर्मेन्द्र, मुन्ना कुमार, संतोष कुमार मौजूद  थे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें