यज्ञ में शामिल होने जा रहे नया भोजपुर के दो युवक की सड़क दुर्घटना मौत, तीसरा युवक जख्मी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. एनएच 120 स्थित नोनियापुरा गांव के समीप शुक्रवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तिसरा युवक जख्मी हो गया. घटना की जानकारी इस सड़क से गुजर रहें राहगीरों ने 112 को दी. तत्काल घटना पर पहुंच तीनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां दो युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

जबकि तिसरे युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतकों में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 नया भोजपुर दखिन टोला निवासी कमलेश गोंड के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डु गोंड और गणेश गोंड के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र राहुल गोड का नाम शामिल है. वही तिसरे लाल बाबु के 18 वर्षीय पुत्र युवक गोलू गोंड जख्मी हो गया.

अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जख्मी युवक का इलाज स्थानीय निजी नर्सिग होम चल रहा है. मृतक के परिजन तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि तीनो एक बाइक पर सवार होकर कोरानसराय यज्ञ देखने को जा रहें थे.

इस दौरान नोनियापुरा के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से चाट में चला गया था. इनके लोगों के अलावे अन्य बाइक पर मृतक युवकों के बुआ का लड़का व अन्य भी यज्ञ देखने जा रहें थें. घटना स्थल तक पहुंचते टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था. इससे पहले राहगीरों ने डायल 112 को काल कर दिया था.

- Advertisement -

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अनुमंडल अस्पताल रोते बिलखते पहुंचे. वहीं घटना के बाद परिजनों के चित्कार से घर में कोहराम मच गया. मृतक गुड्डू दो भाई व दो बहन, जिसमें यह बड़ा था. वही मृतक राहुल दो भाई व तीन बहन हैं, यह भी सबसे बड़ा था. गुड्डू इंटर में नामांकन कर प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं दिया था.

जबकि राहुल मजदूरी कर अपने पिता का आर्थिक रूप से सहयोग करता था. मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजन को सौंप दिया. अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डा लोकेश कुमार ने बताया कि जख्मी युवक खतरे से बाहर है. अस्पताल में जीएनएम संतोष कुमार और सरफराज मौजूद थे.  

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें