बिहार में राजद-जदयू गठबंधन तोड़ने में सुधाकर सिंह की भूमिका अहम : पूर्व मंत्री ददन पहलवान 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव में सभी जाति वर्ग के लोगों के समर्थन के दम पर किया जीत का दावा 

डुमरांव। रविवार को पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहां कि बिहार की राजद-जदयू सरकार गिराने में सुधाकर सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनको भाजपा का एजेंट बताते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कहां कि सुधाकर के पास न तो राजपूत वोट है, न हीं यादव व मुस्लिम का वोट मिलने जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में सभी जाति वर्ग के लोगों के भरपूर समर्थन से अपनी जीत का दावा करते हुए ददन पहलवान ने कहां कि पिछले चार लोकसभा चुनाव के आंकड़े इस बात के गवाह है कि हमारी हार वोट बंटवारे के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता बाहरी नेताओं से ऊब चुकी है। लोकसभा के मतदाता हमारे जैसे स्थानीय नेता को अपना प्रत्याशी मानने के लिए तैयार है।

लोकसभा चुनाव में ओवैसी के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी साथ मिलेगा। ददन पहलवान ने कहा कि 2004 से 2014 तक लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा। वर्ष 2004 में भाजपा के लालमुनि चौबे को दो लाख 59 हजार, राजद के शिवानंद तिवारी को एक लाख 33 हजार एवं निर्दलीय ददन पहलवान को एक लाख 51 हजार वोट मिला था।

- Advertisement -

ददन पहलवान ने कहां कि अगर लोकसभा चुनाव में राजद मौका देती, तो हजारों वोटों से जीत हासिल किए होते। यह सिलसिला हमेशा रहता। प्रेस वार्ता के दौरान मनोज यादव, राम वचन यादव, श्री किशुन, अंजनी यादव, प्रभुनाथ यादव, मदन यादव, वीर बहादुर, बंटी यादव, गोरख यादव, लक्ष्मण तुरहा के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें