बिहार दिवस पर एमपी उच्च विद्यालय में खेल-कूद (कबडडी, कुश्ती एवं रस्सा-कस्सी) इत्यादि खेलों का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार दिवस 2024 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। बिहार दिवस के अवसर पर पूर्वाहन 11:00 बजे से 03:00 बजे अपराहन तक एम0पी0 उच्च विद्यालय बक्सर में खेल-कूद (कबडडी, कुश्ती एवं रस्सा-कस्सी) इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा।

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बक्सर को निर्देश दिया गया कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं में पुरूष प्रतिभागियों के साथ-साथ महिला प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खेल-कूद प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न खेल-कूद संघों से सम्पर्क कर प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसके साथ साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग बक्सर से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार दिवस के अवसर पर नगर भवन बक्सर में अपराह्न 04:00 बजे से स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रारंभिक प्रस्तुति दी जायेगी। तत्पश्चात संध्या 06:30 बजे से द्वीप प्रज्जवलन एवं केक कटिंग कर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -

नोडल पदाधिकारी, आचार संहिता कोषांग बक्सर को निर्देश दिया गया कि उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा बक्सर से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित हो लेंगे कि कोई भी कार्यक्रम ऐसा न हो जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन होने की संभावना हो।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर द्वारा कार्यक्रम स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS द्वारा आंगनवाड़ी सेविका की एवं डीपीएम जीविका जीविका दीदियों के कार्यक्रम में उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।

बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने सरकारी कार्यालयों को नीली रौशनी से सजायेंगे। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित मूर्तियों एवं विभिन्न पार्कों की साफ-सफाई के साथ नीली रौशनी से सजावट कराना सुनिश्चित करेंगे।

बक्सर, डुमराँव एवं अन्य स्थानों के चौक-चौराहों पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें