बाल अनुकूल सेवायें और उनकी सुरक्षा को लेकर कुशलपुर में जागरूकता विधिक का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में बच्चों को विषय ’बाल अनुकूल सेवायें और उनकी सुरक्षा’ हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत बक्सर जल विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी के मार्ग दर्शन में कुशलपुर पंचायत में जागरूकता विधिक का आयोजन पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पीएलवी अनिशा भारती द्वारा किया गया.

पैनल अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने विशेष रूप आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी विस्तृत जानकारी नागरिकों को दी एवं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को बताया. उन्होंने यह भी कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए. लोक अदालत में सबसे सुगम एवं तत्काल सुविधा के तहत न्याय मिलता है. यहां निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराई जाती है. यहां से प्राप्त न्याय के खिलाफ किसी अन्य कोर्ट में अपील नहीं कि जा सकती है.

पैनल अधिवक्ता ने बताया कि सामाजिक जगरूकता पैदा करने, कानून को बढ़ाने और बच्चों की हिंसा, दुर्व्यवहार और शोषण को समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने में प्रगति हुई है. लेकिन उत्तरजीवीयों और उनके परिजनों को संवेदनशील, समय पर और कुशल सुरक्षा और सेवाओं से लाभ सुनिश्चित करने के लिए और अधिक किये जाने की जरूरत है. पीएलवी अनिशा भारती ने लोगों को कहा कि बच्चे विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत विधिक सेवाओं के लाभार्थी हैं.

बच्चों की सेवा प्रदान करने के लिए कानूनी सेवाओं की क्षमता और अवधारनाओं को प्रभावी बनाने के लिए यह आवश्यक है कि विधिक सेवा प्रदाताओं चाहे वह अधिवक्तागण, अर्धविधिक स्वयं सेवी, पुलिस अधिकारी या न्यायिक अधिकारी हों प्रभावी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए कि वह बच्चों के साथ कैसे संवाद और व्यवहार करें. मौके पर सरपंच श्रीराम दुसाध, उपसरपंच अर्जुन कुमार, सचिव कन्हैया जी, मुखिया प्रभावती देवी, कृष्ण बहादुर के अलावे वार्ड पार्षद हरेन्द्र गोंड़, ललन सिंह, कपिल सिंह, श्रीभगवान सिंह,लाल बचन सिंह, मंटू यादव, अमित कुमार, सुभाष गोस्वामी, लालबाबू, मोहन उपस्थित रहें. 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें