प्रखंडस्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सोवां मध्य व हाई स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. जिसका उदघाटन स्थानीय भाकपा माले विधायक डा. अजीत कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार सिंह और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने फिता काटकर किया. इससे पहले उपस्थित अतिथियों को उपस्थित शारीरिक शिक्षकों व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बुके व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. विधायक ने अपने संबोधन में कहां कि बच्चों को ऐसे खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए. ताकि जिला व राज्यस्तर पर जानकर अपने विद्यालय व अपने परिवार का नाम रौशन करें.

बीडीओ ने बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता में बेहतर करने की बात कहीं. प्रतियोगिता में अंडर 17 में बालक वर्ग 100 मीटर दौड में विकास कुमार, सीपीएसएस हाई स्कूल, वेट लिफ्टिंग में शिवम कुमार पांडे राजहाई स्कूल डुमरांव, फुटबॉल सोवां हाई स्कूल, कबड्डी में सोवां मध्य विद्यालय और डीएवी स्कूल डुमरांव, क्रिकेट में अभिषेक कुमार और भुपेश कुमार, बैडमिंटन में दिपक कुमार, उज्जवल कुमार, दिव्यांश साह, बाक्सिंग में हर्षवर्धन सिंह और विनीत ओझा, शतरंज में अभय और अमित, गोला फेंक में तनु कुमारी महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय, ताइक्वांडो में अंकित यादव कैम्ब्रिज स्कूल, सुरज कुमार राजहाई स्कूल डुमरांव,

अंडर 19 में कबड्डी में सोवां मध्य विद्यालय, ताइक्वांडो में सागर और हिमांशु राजहाई स्कूल डुमरांव, अंडर 14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में भुअर यादव राजहाई स्कूल बालक वर्ग, सलेहा खातुन मध्य विद्यालय रजडीहा बालिका वर्ग, 800 मीटर अमीत कुमार उच्च विद्यालय सोवां, उंची कूद में आयुष पांडे राजहाई स्कूल डुमरांव, लंबी कूद में पवन कुमार, मध्य विद्यालय रजडीहा, कराटे में चंदन कुमार द लिजेंड हाई स्कूल डुमरांव, 400 मीटर दौड़ में आदित्य सिंह कैम्ब्रिज स्कूल डुमरांव रहें.

कार्यक्रम का मंच संचालन प्लस टू राजहाई स्कूल के शिक्षक विमल कुमार सिंह ने किया. मौके पर शैलेंद्र पांडे, अशोक कुमार, मो. मुश्ताक, मो इमाम अंसारी, रवि प्रकाश, अरूण कुमार सिंह, ओम प्रकाश राम, ओम प्रकाश सिन्हा, सत्येन्द्र सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, उषा रश्मि, ब्रजेश कुमार यादव, रामाश्रय प्रसाद सहित विभिन्न स्कूल के शारीरिक शिक्षक अपने स्कूल बच्चों के साथ उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें