मानवता की मिशाल : सड़क किनारे पड़े वृद्ध जख्मी को एसडीपीओ ने पहुंचाया अस्पताल 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. गुरुवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की मानवता देखने को मिली. एसडीपीओ ने आरा-बक्सर 922 फोरलेन पर नावाडेरा के समीप जख्मी अवस्था में सड़क किनारे पड़े एक वृद्ध को अपने वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई.

अक्सर अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले एसडीपीओ ने मानवता की मिशाल पेश की. हालांकि घटना किस वाहन से और कैसे हुई इसकी जानकारी नही मिल सकी है. जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के 65 वर्षीय श्यामलाल सिंह घर से बोरिंग पर नहाने की बात कहकर निकले थे.

सड़क पार करने के दौरान वो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे छटपटाने लगे. इस दौरान संयोग से डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी क्षेत्र में विधि व्यवस्था का हाल जानने निकले थे, तभी नावाडेरा के समीप उन्होंने वृद्ध को जख्मी अवस्था में देखा.

उन्होंने वृद्ध को अपने अंगरक्षकों की सहायता से अपनी गाड़ी के माध्यम से प्रतापसागर के मेथोडिस्ट अस्पताल ले गए, जहां वृद्ध का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. वृद्ध को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन प्राथमिक उपचार ससमय मिलने से वृद्ध की जान बच गई. प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

- Advertisement -

सूचना मिलने के बाद जख्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और एसडीपीओ की मानवता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. एसडीपीओ ने कहां कि किसी की सहयोग करना मानव का धर्म है. 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें