जिला निबंधन परामर्श केंद्र सभागार में लोकसभा क्षेत्र के सभी 04 डिस्पैच सेंटर के कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी 04 डिस्पैच सेंटर के कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला निबंधन परामर्श केंद्र (DRCC) सभागार में किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक द्वारा डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को P-3 (मतदान के तीन दिन पूर्व) से लेकर P-1 (मतदान के एक दिन पूर्व) के दिन तक डिस्पैच से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि मतदान दल के कर्मियों को पी-2 के दिन योगदान कराना है एवं पार्टी का मिलान उसी दिन किया जाना है।

इसके पश्चात उन्हें डिस्पैच सेंटर टेबल के माध्यम से सामग्री कोषांग द्वारा उपलब्ध कराई गई चुनाव सामग्री को उपलब्ध कराया जाना है एवं उनसे प्राप्ति की पावती भी लेनी है। इसके लिए सभी आवश्यक पंजी पहले से संधारित कर लेनी है। इस दौरान उन्हें वाहन का लॉग बुक एवं कुपन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी वाहनों को मतदान केंद्र वार एक कतार में पार्क कराने का निर्देश दिया गया ताकि मतदान दलों को वाहन ढूंढने में कठिनाई उत्पन्न न हो।

इसके पश्चात मतदान के एक दिन पहले मतदान दल को ईवीएम/वीवीपीएटी एवं ईवीएम कोषांग द्वारा उपलब्ध कराए गए ईवीएम सीलिंग सामग्री का वितरण किया जाएगा एवं मतदान दल को संबंधित विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर रवाना किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी की देख रेख में सभी मतदान दल प्रस्थान करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को टीम वर्क के साथ कार्य करने का सुझाव दिया गया।

- Advertisement -

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें