डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं के बीच मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरबी प्रसाद ने किया. मोबाइल को खासतौर पर स्वास्थ संबंधित कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है. इस मोबाइल का दूसरे काम के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आशा को रजिस्टर में लिखने से मुक्ति मिल जाएगी. इसमें विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऐप डाउनलोड किए गए हैं. जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. मोबाइल में अश्विनी, वंडर टेलीमेडिसिन के लिए संजीवनी, एप के साथ टीवी की जांच के लिए ऐप भी दिया गया है. इस ऐप की मदद से आशा कई तरह की जानकारी से अपडेट होगी.
नवजात शिशु के स्वास्थ्य संबंधित चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के तहत ट्रेकिंग कर उसे नवजात शिशु के बारे में पूरी जानकारी होगी. गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व जन्म की जानकारी अपडेट रखी जा सकेगी. एप के माध्यम से शिशु को टीकाकरण का सही समय पर जानकारी प्राप्त हो सकेगा.
मोबाइल वितरण कार्यक्रम के पहले राष्ट्रीय यक्ष्मा कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. 24 मार्च को विश्व क्षमा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होगा. मौके पर प्रबंधक मो. अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, निर्मल कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.