विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र पर निकली जागरुकता रैली

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. विश्व यक्ष्मा दिवस पर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र कोरानसराय पर जागरुकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई. उपस्थित लोगों को सीएचओ पूर्णिमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहां कि टीबी एक विकराल एवं जटिल जनस्वास्थ्य समस्या के रूप में आज भी हमारे देश और समाज में मौजूद है.

इस रोग से देश में प्रत्येक वर्ष करीब सैकड़ों लोगों की मौत होती है. एक टीबी मरीज से प्रति वर्ष 10 से 15 दूसरे व्यक्तियों को संक्रमण हो जाता है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में यक्ष्मा इकाई के साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों पर बलगम की जांच मुफ्त दवा दी जाती है. टीबी से बचाव के लिए दवा का कोर्स पूरा करना जरूरी है.

वही पीएचसी प्रभारी डॉ आर बी प्रसाद में कहा कि बिहार सरकार टीवी मरीजों के लिए दवा सहित जांच निःशुल्क करा रही है. बीमारी को बताने की जरूरत है, शर्माने कि नहीं. वहीं कसियां उप स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ पूजा कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्थानीय आशा एवं एएनएम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे. जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, ग्रामीण व एएनएम चिंता कुमारी, एएफ उर्मिला, आशा सुजाता, विद्यावती देवी, मंजू देवी, एसटीएस रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें