अनुमंडल स्तरीय दिव्यांग समूह की हुई बैठक, उपस्थित रहें एसडीएम व अन्य
पीडब्ल्यूडी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष बनें विशोकानंद चंद
डुमरांव. अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में बिहार पीडब्ल्यूडी संघ का अनुमंडल स्तरीय दिव्यांग समूह की बैठक एसडीएम राकेश कुमार की उपस्थिति में हुई. जिसमें सभी उपस्थित दिव्यांग जनों ने बारी बारी से अपनी बातों को रखा. सभी ने एक स्वर में कहा कि अनुमंडल स्तरीय दिव्यांग समूह की बैठक समय-समय पर होनी चाहिए.
एसडीएम ने आश्वस्त किया कि दिव्यांग जनों के कार्यों को प्रमुखता दी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ दिव्यांग साथियों की बैठक के दौरान सातों प्रखंड के दिव्यांग साथी उपस्थित रहे. इस दौरान अनुमंडल अध्यक्ष विशोका नन्द चन्द निर्विरोध चुनाव हुआ. सभी साथियों ने नए अनुमंडल अध्यक्ष का गर्म जोशी से स्वागत करने के साथ शुभकामनाएं दी.
साथ ही साथ आशा व्यक्त किया कि अब दिव्यांगों को कोई भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि प्रताड़ित नही करेंगे. सभी दिव्यांगों का काम एक निश्चित अवधि में होगा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा ने एसडीओ राकेश कुमार को बुके देकर सम्मानित किया.
बैठक में एसडीओ के अलावे नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, सौरभ पाण्डेय सहित लालू प्रसाद तुरहा, अंजु कुमारी, उमेश सिंह, चिन्ता देवी, अंजली कुमारी, जीउत यादव, सुशील कुमार, रोहित राम सहित सैकड़ों दिव्यांग साथी मौजूद रहें.